योजना
कृषि उपयोग हेतु खाद बीज एवं कीटनाशक
दवा बेचना
कृषि उपयोग हेतु खाद-बीज बेचना, कृषि से जुड़ी चीज़ें जैसे खाद और बीज बेचकर मुनाफ़ा कमाने का एक कारोबार है. खेती के सीज़न के हिसाब से इस कारोबार में फ़ायदा होता है. अगर खेती अच्छी हुई और आपने अच्छी मात्रा में सेल की, तो आप महीने में 50,000 रुपये तक कमा सकते हैं. साल भर में इससे लाखों का मुनाफ़ा भी आसानी से कमाया जा सकता है क्योकि खेती भारतीय अर्थवयवश की रीढ़
है खेती में खरीफ एवं रबी सीजन में फसलों को कचरे से बचाने,नुकसान दायक कीटो से बचने एवं खेती को उपजाऊ बनाने हेतु खाद एवं कीटनाशक की आवश्यकता होती है
योजना की पात्रता क्या है?
खाद बीज कीटनाशक
की दुकान खोलने हेतु कृषि विभाग से लाइसेंस लेना होता है जब ही आप आधिकरिक रूप से किसानो को
खाद बीज दवाई बेच पाएंगे पाएंगे.
पहले कीटनाशक दवाओं और खाद- बीज का बिजनेस शुरू करने के लिए बीएससी एग्रीकल्चर अनिवार्य था परन्तु वर्तमान में आप कृषि daisi diploma करके भी कृषि विभाग से लाइसेंस ले सकते है
डीएईएसआई (Diploma in Agricultural Extension
Services for Input Dealers) यानी इनपुट डीलरों के लिए कृषि विस्तार सेवाओं में डिप्लोमा, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के कृषि एवं सहकारिता विभाग के अंतर्गत
एक साल का कोर्स है. इस कोर्स का मकसद इनपुट डीलरों को पैरा-विस्तार पेशेवरों में बदलना है. इसके लिए उन्हें कृषि से जुड़ी जानकारी दी जाती है, ताकि वे किसानों की समस्याओं का समाधान कर सकें. इ. इस कोर्स को करने वाले लोगों को जिला कृषि कार्यालय से कृषि उपादान बेचने का लाइसेंस भी मिलता है
योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज क्या है?
डिप्लोमा करने हेतु--------------
से कम
कक्षा
10 पास मार्कशीट की छायाप्रति
आधार कार्ड,
एक पासपोर्ट साइज फोटो
आधिकारिक फार्म जो कृषि विभाग से प्राप्त होगा
कीटनाशक बीज एवं उर्वरक लाइसेंस लेने हेतु --
निकटतम कृषि विभाग में संपर्क स्थापित करे
योजना कौन कौन से वर्ग के लिए है ?
सभी वर्ग के लिए है जो कीटनाशक बीज एवं उर्वरक लाइसेंस लेने के इक्षुक है
योजना के लिए आवेदन कैसे एवं कहां करे ?
कीटनाशक बीज एवं उर्वरक लाइसेंस
लेने हेतु अपने क्षेत्र कृषि विभाग से संपर्क करे क्योकि अलग अलग क्षेत्र में लाइसेंस की प्रक्रिया अलग
अलग है
योजना की चालू होने की दिनांक और बंद होने की दिनांक कौन सी है?
कोई समयावधि निर्धारित नहीं है
योजना कौन कौन से जाति वर्ग
के लिए है?
सभी जाती वर्ग के लिए है जो विभागीय नियम का पालन करते है
योजना किस विभाग से संबंधित है?
कीटनाशक बीज एवं उर्वरक लाइसेंस
कृषि विभाग से सम्बंधित है एवं सब्जियों के बीज हेतु उद्यानिकी विभाग से संपर्क कर सकते है
योजना में कौन पात्र है महिला अथवा पुरुष एवं उम्र सीमा क्या है ?
महिला एवं पुरुष कोई जो भी व्यवसाय करने के इक्षुक है,उम्र की सीमा अलग अलग राज्य एवं जिले के
कृषि विभाग
में अलग अलग
हो सकती है कृषि विभाग में संपर्क करे
योजना से संबंधित जानकारी एवं आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?
नजदीकी कृषि विभाग से संपर्क स्थापित करे अथवा कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.mpkrishi.mp.gov